Entertainment news : रिलीज के 19वें दिन भी दर्शक जुटाने में सफल आर्टिकल 370
Entertainment news : रिलीज के 19वें दिन भी दर्शक जुटाने में सफल आर्टिकल 370
फिल्म इंडस्ट्री का हर सितारा और निर्माता चाहता है कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाए और बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनकर उभरे। फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों को लुभाने के लिए इसके टीजर, ट्रेलर और गाने जारी किए जाते हैं। इसके आधार पर फैंस सिनेमाघरों का रुख करते हैं। इन दिनों सिनेमाघरों में यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’, अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ समेत किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ लगी हुई है। इनमें से कौन सी फिल्म मंगलवार को धमाल मचाने में सफल रही और किसके कारोबार में गिरावट आई, आइए जान लेते हैं-
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ देश समेत दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीतती नजर आई है। इस फिल्म में यामी गौतम समेत बाकी कलाकारों का प्रदर्शन भी काबिल-ए-तारीफ है। 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म को लगातार प्यार मिल रहा है। फिल्म जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों से रूबरू कराती है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.9 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। फिल्म अपनी रिलीज के 19वें दिन भी दर्शक बटोरने में कामयाब रही। ‘आर्टिकल 370’ ने मंगलवार को 95 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 67.35 करोड़ रुपये हो गया है।
अजय देवगन और आर माधवन अभिनीत फिल्म ‘शैतान’ रिलीज से पहले जबरदस्त सुर्खियों में थी। हालांकि, रिलीज के बाद इसे मनचाही सफलता हासिल नहीं हो सकी है। फिल्म ‘शैतान’ का बजट करीब 65 करोड़ रुपये है और इसे हिट की श्रेणी में आने के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 130 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। विकास बहल के निर्देशन में बनी‘शैतान’ ने टिकट विंडो पर 14.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। वहीं मंगलवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह इसका अब तक का कुल कलेक्शन 68 करोड़ रुपये हो गया है।