entertainment news : दूसरी शादी की तीसरी सालगिरह पर दीया मिर्जा ने किया खास पोस्ट, दिखाई अनदेखी फोटोज
entertainment news : दूसरी शादी की तीसरी सालगिरह पर दीया मिर्जा ने किया खास पोस्ट, दिखाई अनदेखी फोटोज
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी, 2021 में वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थी। आज एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस खास दिन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरों के साथ भावुक कर देने वाला मैसेज भी लिखा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!तीसरी फोटो में दोनों गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं और चौथी फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा, ‘इस दिन हम खूब रोये। खुशी और कृतज्ञता के आंसू। हम अपने सबसे कठिन समय में भी एक-दूसरे का साथ देना जारी रखें, हंसें, प्यार करें और जीवन के चमत्कारों को महत्व दें। हमारे द्वारा साझा किए गए प्रत्येक सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए धन्यवाद बेबी, हैप्पी एनिवर्सरी पति’।
दीया मिर्जा की पोस्ट पर सेलेब्स समेत उनके कई फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी’। कई अन्य लोगों ने भी उन्हें इस खास दिन की बधाई दी।

