Join us?

जॉब - एजुकेशन

एसबीआई एसओ भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से असिस्टेंट मैनेजर भर्ती (ADVERTISEMENT NO. CRPD/SCO/2024-25/15) के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। एसबीआई की ओर से यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi/web/careers पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रिटेन एग्जाम का आयोजन 23 नवंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : नैनीताल से 170 Km दूर है इतनी शानदार जगह – Pratidin Rajdhani

कॉल लेटर कहां से कर सकेंगे डाउनलोड
एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर ऑनलाइन माध्यम से bank.sbi/web/careers पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की खास तस्वीर

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की स्टेप्स

एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों को जरूर सिखाएं ये 10 जरूरी बातें

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1497 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से पदानुसार उप प्रबंधक (सिस्टम)- परियोजना प्रबंधन एवं वितरण के लिए 187 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशंस के लिए 412 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – नेटवर्किंग संचालन के लिए 80 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट के लिए 27 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – सूचना सुरक्षा के लिए 7 पद और सहायक प्रबंधक (सिस्टम) के लिए 784 पद आरक्षित हैं।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज होगा राज्योत्सव के कार्यक्रमों का शुभारंभ

चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन रिटेन टेस्ट में भाग लेना है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद दोनों ही चरणों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : कन्फ्यूजन खत्म! बड़े काम का है गूगल मैप्स का टेक फ्लाईओवर फीचर

जिन उम्मीदवारों को अंतिम लिस्ट में जगह दी जाएगी उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त राज्य अमेरिका में आ गई फैसले की घड़ी, हैरिस और ट्रंप का इम्तिहान

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में कौन सी दिशा में मंदिर होना चाहिए Stranger Things Fans के लिए खुशखबरी Stranger Things-5 अगर ये काम न करें तो आपका Ac हो सकता ख़राब कौन से हैं सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस