छत्तीसगढ़
Trending

‘‘गोंदिया – खुर्दारोड – गोंदिया 5 फेरे के लिए रथयात्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा”

‘‘गोंदिया से खुर्दारोड के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्री होंगे लाभान्वित”

रायपुर–22 जून, 2025: रेल यात्रियो की सुविधा और यात्रियों की भीड़भाड़ एवं त्योहारी सीजन को ध्यान मे रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा रथयात्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 08893/08894 गोंदिया – खुर्दारोड – गोंदिया के मध्य 5 फेरो के लिये चलाई जायेगी । रथ यात्रा भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और भव्य त्योहार है, विशेष रूप से ओडिशा के पुरी में । यह भगवान जगन्नाथ (जो भगवान कृष्ण का एक रूप हैं) उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र, और बहन देवी सुभद्रा को समर्पित है । हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यह उत्सव मनाया जाता है । 2025 में, रथ यात्रा 27 जून, शुक्रवार को मनाई जाएगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 06 सामान्य, 07 स्लीपर, 01 एसी थ्री, 02 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 18 कोच रहेगी ।

गोंदिया-खुर्दारोड के बीच चलाने वाली गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है :- दिनांक 26, 28, 30 जून, 2025, 02 एवं 05 जुलाई 2025 को गोंदिया से गाड़ी संख्या – 08893 गोंदिया से 13.30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ आगमन 14.30 बजे प्रस्थान 14.32 बजे, राजनांदगाँव आगमन 15.00 बजे प्रस्थान 15.02 बजे, दुर्ग आगमन 15.58 बजे प्रस्थान 16.00 बजे, रायपुर आगमन 17.05 बजे प्रस्थान 17.15 बजे, महासमुंद आगमन 18.55 बजे प्रस्थान 18.57 बजे, बागबहरा आगमन 19.18 बजे प्रस्थान 19.20 बजे, खरियार रोड आगमन 19.30 बजे प्रस्थान 19.32 बजे, नवापारा रोड आगमन 19.53 बजे प्रस्थान 19.55 बजे, हरिशंकर रोड आगमन 20.16 बजे प्रस्थान 20.18 बजे, कांटाबांजी आगमन 20.45 बजे प्रस्थान 20.50 बजे, टिटलागढ़ आगमन 21.35 बजे प्रस्थान 22.00 बजे, बड़माल आगमन 22.18 बजे प्रस्थान 22.20 बजे, बालांगीर आगमन 22.50 बजे प्रस्थान 22.55 बजे, लोइसिंघा आगमन 23.10 बजे प्रस्थान 23.12 बजे, डूंगरीपाली आगमन 23.30 बजे प्रस्थान 23.32 बजे, बरपाली आगमन 23.42 बजे प्रस्थान 23.44 बजे, बरगढ़ रोड आगमन 23.55 बजे प्रस्थान 23.57 बजे, सम्बलपुर जंक्शन आगमन 01.10 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, राइराखोल आगमन 02.15 बजे प्रस्थान 02.17 बजे, बोइन्दा आगमन 03.33 बजे प्रस्थान 03.35 बजे, अंगुल आगमन 04.55 बजे प्रस्थान 05.00 बजे, तलचर रोड आगमन 05.15 बजे प्रस्थान 05.17 बजे, ढेंकानल आगमन 05.55 बजे प्रस्थान 05.57 बजे, कटक आगमन 06.55 बजे प्रस्थान 07.00 बजे, भुवनेश्वर आगमन 08.05 बजे प्रस्थान 08.10 बजे एवं खुर्दारोड 08.45 बजे पहुँचेगी ।

खुर्दारोड-गोंदिया के बीच चलाने वाली गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी :- इस प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 28, 29, जून, 2025 , 01, 03 एवं 07 जुलाई 2025 को खुर्दारोड से गाड़ी संख्या – 08894 खुर्दा रोड से 11.00 बजे रवाना होकर भुवनेश्वर आगमन 11.25 बजे प्रस्थान 11.27 बजे, कटक आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, ढेंकानल आगमन 12.58 बजे प्रस्थान 13.00 बजे, तलचर रोड आगमन 13.30 बजे प्रस्थान 13.32 बजे, अंगुल आगमन 13.43 बजे प्रस्थान 13.45 बजे, बोइन्दा आगमन 14.35 बजे प्रस्थान 14.37 बजे, राइराखोल आगमन 15.10 बजे प्रस्थान 15.12 बजे, सम्बलपुर जंक्शन आगमन 16.15 बजे प्रस्थान 16.25 बजे, बरगढ़ रोड आगमन 17.05 बजे प्रस्थान 17.10 बजे, बरपाली आगमन 17.25 बजे प्रस्थान 17.27 बजे, डूंगरीपाली आगमन 17.35 बजे प्रस्थान 17.37 बजे, लोइसिंघा आगमन 17.48 बजे प्रस्थान 17.50 बजे, बालांगीर आगमन 18.00 बजे प्रस्थान 18.05 बजे, बड़माल आगमन 18.30 बजे प्रस्थान 18.32 बजे, टिटलागढ़ आगमन 19.50 बजे प्रस्थान 20.10 बजे, कांटाबांजी आगमन 20.40 बजे प्रस्थान 20.45 बजे, हरिशंकर रोड आगमन 21.05 बजे प्रस्थान 21.07 बजे, नवापारा रोड आगमन 21.25 बजे प्रस्थान 21.27 बजे, खरियार रोड आगमन 21.40 बजे प्रस्थान 21.42 बजे, बागबहरा आगमन 22.03 बजे प्रस्थान 22.05 बजे, महासमुंद आगमन 22.30 बजे प्रस्थान 22.32 बजे, रायपुर आगमन 01.00 बजे प्रस्थान 01.10 बजे, दुर्ग आगमन 01.58 बजे प्रस्थान 02.00 बजे, राजनांदगाँव आगमन 02.23 बजे प्रस्थान 02.25 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 02.48 बजे प्रस्थान 02.50 बजे एवं गोंदिया 04.15 बजे पहुंचेगी ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पैरों के लिए आसान मेहंदी डिजाइन जो देंगे देसी गर्ल वाइब घर बैठे जानें PM किसान योजना की 2000 रुपये किश्त मिलेगी या नहीं – लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज