कपड़ा मार्केट और मेडिकल कॉम्प्लेक्स में बढ़ेगी सुविधा
रायपुर। नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज निगम क्षेत्रांतर्गत संचालित किए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में यह स्वच्छता अभियान रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। आयुक्त श्री मिश्रा ने आज रायपुर की घनी आबादी के बीच संचालित व्यावसायिक परिसरों और वहां उपलब्ध जल निकास व प्रसाधन जैसी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त व्यावसायिक संगठनों के प्रमुखों से भी मिले एवं उनके सुझाव अनुरूप जोन अधिकारियों को मौके पर दिशा-निर्देश दिए हैं।
रायपुर नगर निगम सभी वार्ड में स्वच्छता अभियान एक साथ संचालित कर न केवल स्वच्छता संबंधी उपायों की परख की जा रही है, बल्कि आम नागरिकों को भी अपने घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आस पास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जोन आयुक्त व जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम न केवल दिन में, बल्कि रात्रिकालीन पालियों में भी मैन्युअल व मैकेनिकल पद्धति से सफाई कर इस समय अपनी सेवाएं दे रही हैं।
आयुक्त श्री मिश्रा आज आकस्मिक निरीक्षण भ्रमण के दौरान पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट पहुंचकर स्वच्छता संबंधी की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने व्यापारी संघ के अध्यक्ष पॉल सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष सरल मोदी एवं अन्य पदाधिकारियों एवं व्यवसायियों से सुझाव मांगे। व्यापारी संघ के सुझाव पर आयुक्त श्री मिश्रा ने इस कपड़ा मार्केट में संचालित सार्वजनिक प्रसाधन गृह को स्थानीय व्यापारियों को संचालन हेतु दिए जाने का निर्देश दिया है। व्यापारी संघ इस आशय का पत्र भी शीघ्र ही नगर निगम को सौंपेगा। श्री मिश्रा ने जोन आयुक्त को सफाई की पालियों को बढ़ाने के व्यापारी संघ के प्रस्ताव पर परीक्षण कर अभिमत भी मांगा है। उन्होंने कपड़ा मार्केट के बाहर खुली नालियों को ढंकने व इसके समुचित रख-रखाव हेतु प्राक्कलन तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया है।
आयुक्त श्री मिश्रा निरीक्षण हेतु जोन क्र. 02 के अंतर्गत संचालित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में सफाई व्यवस्था का मुआयना किया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामविलास गुप्ता व मनीष बैस, अतुल जैन सहित व्यापारियों से भी आयुक्त ने मुलाकात की। सड़कों पर बेतरतीब वाहन पार्किंग की समस्या से अवगत होते हुए उन्होंने जोनल टीम को व्हाईट मार्किंग कर इसके भीतर ही वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने कहा है। व्यापारियों ने इस व्यवस्था में अपने सहयोग का आश्वासन भी निगम आयुक्त को दिया। निरीक्षण भ्रमण में जोन आयुक्त आर.के. डोंगरे, सहायक अभियंता राजेश राठौर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, निर्मल कुमार तिग्गा सहित जोन क्र. 03 की टीम उपस्थित रहीं। आयुक्त ने अपने अधिकारियों से सफाई व्यवस्था में लापरवाही न बरतने के निर्देश सभी को दिए है।