
छत्तीसगढ़
फादर्स डे सेलिब्रेशन पहली बार अंबुजा मॉल में….
रायपुर। आज शाम 5 बजे से विधान सभा रोड स्थित अंबुजा मॉल में पहली बार अंबुजा मॉल की प्रस्तुति फादर्स डे सेलिब्रेशन (पापा है तो पॉसिबल है) का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें अपार जन समूह के बीच विभिन्न श्रेणियों के आधार पर समाज के कुछ श्रेष्ठ पिताओं को सम्मानित किया जाएगा।आयोजक अनिल जोतसिंघानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पेशल फादर पुरुष्कर, सुपरमैन फादर पुरुष्कर, अचीवर्स, सोशल, एंटरप्रेन्योर, प्रोफेशनल, फाइनेंशियल एवं एजुकेशनिस्ट कैटेगरी फादर पुरुष्कार इत्यादि प्रकार के श्रेणियों में सम्मान किया जाएगा।इसके अलावा प्राउड फादर के साथ रैंप शो तथा विभिन्न गेम्स, प्रश्नोत्तरी एवं फादर्स के बीच अनोखे प्रतियोगिताएं भी किया जाएगा ।
