बिलासपुर। महिला डॉक्टर में आत्महत्या मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि युवक उसे परेशान थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. बीते 11 मार्च को सरकण्डा अशोक नगर निवासी डॉ. पूजा चौरसिया कौशिक ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में स्थित उनकी मां के घर मे फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी. 12 मार्च को मृतका की मां रीता चौरसिया ने अमेरिका से लौटने के बाद हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी.
सिरगिट्टी पुलिस ने घटना के दिन मौके पर उपस्थित सरकण्डा अशोकनगर रघु विहार कालेनी सूरज पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया, कि मृतका के साथ उसकी दोस्ती थी. बाद में उसने उससे दूरी बना ली थी, घटना के दिन भी उसी को बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी. इससे डॉ. पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जांच के बाद धारा 306 के तहत अपराध कायम कर आरोपी सूरज पाण्डेय को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. आरोपी सूरज जिम संचालक है और रियल ईस्टेट का भी काम करता है.

