
महर्षि वाल्मीकि वार्ड में सेल्स टैक्स कॉलोनी में गन्दा पानी नलों में मिलने की जानकारी होते ही महापौर मीनल चौबे निरीक्षण हेतु पहुंचीं, अधिकारियों को अगले 24 घण्टे के भीतर नागरिकों को सभी घरों में नल से स्वच्छ पेयजल हर हाल में सर्वोच्च प्राथमिकता से देना सुनिश्चित करने का दिया अल्टीमेटम
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम रायपुर के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्षेत्र अंतर्गत सेल्स टेक्स कॉलोनी में रहवासी नागरिकों के घरों में नलों से गन्दा पानी आने की शिकायत मिलते ही तत्काल सम्बंधित क्षेत्र पहुँचीं और वहाँ नगर निगम ज़ल कार्य विभाग और नगर निगम जोन 3 और जोन 9 जल विभाग की टीमों द्वारा पाइप लाईन में आये लीकेज के ट्रेस होने के बाद जारी सुधार कार्य की प्रगति प्रत्यक्ष निरीक्षण कर उसकी स्थल समीक्षा कर अधिकारियों को अतिशीघ्र सुधार कार्य को तेजी से गतिमान करके पूर्ण करवाकर अगले 24 घण्टे के भीतर हर हाल में सर्वोच्च प्राथमिकता से सेल्स टैक्स कॉलोनी के रहवासी नागरिकों के सभी घरों में नलों से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करने निर्देश दिए.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा निरीक्षण के दौरान नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज प्रभा विश्वकर्मा, जोन 3 कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू, जोन 9 उप अभियंता श्री आशुतोष पाण्डेय सहित जल विभाग के सम्बंधित अधिकारीगण और कर्मचारीगण की उपस्थिति रही. अधिकारियों ने बताया कि पेयजल वितरण लाईन में लीकेज आने से गन्दा पानी मिलने की समस्या आई, कांक्रीट रोड होने के कारण पाईप लाईन लीकेज पॉइंट को ट्रेस करने में अधिक समय लगा और ट्रेस होने के बाद पाईप लाईन में विजय नगर चौक के समीप के पॉइंट में आवश्यक तकनीकी सुधार करवाकर सेल्स टैक्स कॉलोनी में स्वच्छ पेयजल अतिशीघ्र उपलब्ध करवाने की तैयारी अंतिम चरण में है. सेल्स टैक्स कॉलोनी के पूर्व गायत्री नगर, पिंक सिटी, आदि में गन्दा पानी मिलने की समस्या का निदान हो गया है और वहाँ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. इन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में रहवासियों के घरों में बोर हैँ, जिनसे उन्हें पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होता है. नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा सेल्स टैक्स कॉलोनी में रहवासियों की मांग और आवश्यकता का ध्यान रखकर पेयजल टैंकरों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है.
