राज्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, बड़े राहत के एलान की उम्मीद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट, बड़े राहत के एलान की उम्मीद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।
बजट को लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि ‘दिल्ली को मिलने वाली वित्तीय मदद में इजाफा होना चाहिए। जो फंड पंजाब सरकार को आवंटित होना चाहिए था, उसे रोक दिया गया, उसे जारी किया जाना चाहिए। बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए 10 पॉइंट का एजेंडा बनाने की जरूरत है।’