छत्तीसगढ़

गीला एवं सूखा कचरा मिक्स करके देने पर जुर्माना 

गीला एवं सूखा कचरा मिक्स करके देने पर जुर्माना 

रायपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के तहत सभी 70 वार्डों में गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर पृथक करके निगम सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने लगातार घर – घर जाकर जनजागरण अभियान समाजहित में पर्यावरण सुधार जनसहभागिता के माध्यम से करने जागरूक बनाया जा रहा है. इस अभियान का नियमित निरीक्षण जोन कमिश्नरगण जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण कर रहे हैँ. आज डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अभियान के दौरान नगर निगम जोन 4 के तहत पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के नूरानी चौक के समीप हॉस्टल गली में सूखा एवं गीला कचरा मिक्स करके दिया जाना पाकर जोन 4 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर ने सम्बंधित सरस्वती निवास गर्ल्स हॉस्टल पर भविष्य के लिए सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके देने की स्पष्ट समझाईश देते हुए 500 रूपये का जुर्माना किया. नागरिकों, दुकानदारों, व्यापारियों से अपने घर, दुकान, संस्थान का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर निगम सफाई वाहन में सफाई मित्र को देने का एक बार पुनः विनम्र आव्हान समाज हित में पर्यावरण सुधार की दृष्टि से किया गया है.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करें, इस गर्मी में जम्मू-कश्मीर का जादू देखें इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका Vivo Y39 5G: तेज़ स्पीड, दमदार बैटरी, शानदार स्टाइल