
छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्थित है पहला गौ मुक्ति धाम
एक हजार से अधिक गोवंशो का अंतिम संस्कार
बलरामपुर।छत्तीसगढ़ का पहला गौ मुक्ति धाम बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में स्थित है। यह मुक्ति धाम दो एकड़ में फैला हुआ है। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक तीन में स्थित इस धाम में पिछले दो वर्षों में एक हजार से अधिक गोवंशो का अंतिम संस्कार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रामानुजगंज में बड़ी संख्या में पशुपालक हैं, जो गोवंश का पालन करते हैं। पहले गोवंश की मौत के बाद अंतिम संस्कार एक बड़ी समस्या थी। पशुपालकों को या तो मृत पशु को फेंकना पड़ता था या गड्ढे में दफनाना पड़ता था। इस प्रक्रिया में उन्हें 1500 से 2500 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे।
तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर यह गौ मुक्ति धाम बनाया गया। सफाई दरोगा बेचू प्रजापति के अनुसार, धाम का निर्माण लगभग 2 साल पहले किया गया था।
नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आज सोमवार को बताया कि अब नगर पालिका मृत गोवंश को गौ मुक्तिधाम तक ले जाने की व्यवस्था करती है। पशुपालकों को केवल कफन, नमक और अगरबत्ती की व्यवस्था करनी होती है। बाकी सभी खर्च नगर पालिका वहन करती है। यह सुविधा स्थानीय पशुपालकों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है।

