
विकास कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा का पालन करें: लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में नगर निगम लोक कर्म विभाग के अभियंताओं की प्रथम परिचयात्मक बैठक नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं की उपस्थिति में ली. बैठक में लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने अभियंताओं का परिचय और उन्हें दिए गए प्रशासनिक कार्य दायित्व की जानकारी ली. साथ ही नगर निगम रायपुर की विभिन्न विकास और निर्माण योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की. लोक कर्म विभाग अध्यक्ष ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मांग पर विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाने के कार्य को प्राथमिकता देने कहा है. लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ने सभी प्रगतिरत विकास कार्यों को सतत मॉनिटरिंग कर समयसीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. दीपक जायसवाल ने सभी अभियंताओं को गुणवत्ता नियंत्रण हेतु प्रतिदिन साईट विजिट अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. उन्होंने सभी अभियंताओं को निगम परिवार के तौर पर नगर विकास कार्यों और गुणवत्ता पर नगर हित में सुझाव देने की अपील की है.
