RADA
छत्तीसगढ़
Trending

वन मंत्री केदार कश्यप बॉयर-सेलर मीट में हुए सम्मिलित

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज और हर्बल उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए IIIT Nava Raipur में क्रेता-विक्रेता (बॉयर-सेलर मीट) का आयोजन किया गया। लघु वनोपज संघ द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के क्रेता शामिल हुए। इसका शुभारंम छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री माननीय  केदार कश्यप जी द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के नामी संस्थाओं हिमालय बिजनेस संस्थान, लाभब्दी हर्बल, छत्तीसगढ़ फूड प्रोडक्ट एवं राधिका एग्रो फूड इंटरप्राईजेस ऐसे कुल 4 संस्थाओं के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा लगभग राशि रू. 5.00 करोड़ का MOU हस्ताक्षरित किये गये। इन संस्थाओं के साथ MOU होने से छत्तीसगढ़ राज्य के महिला स्व-सहायता एवं वनोपज संग्राहकों को सीधे रूप से लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर माननीय वन मंत्री जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आये हुए स्व-सहायता समूह एवं वनोपज संग्राहकों से चर्चा की गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने संग्राहकों के आय में और किस प्रकार वृद्धि की जा सकती है एवं वनवासी संग्राहकों के आर्थिक सहायता के लिये मार्ग दर्शन दिया गया। इसके अतिरिक्त वनोपज के संग्रहण के साथ-साथ मूल्यवर्धन एवं वनो की सुरक्षा हेतु विशेष प्रयास करने हेतु आग्रह किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लघु वनोपज में संग्रहण होने वाले 65 प्रजातियों का प्रदर्शनी एवं वनोपज के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया, जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला तथा छत्तीसगढ़ हर्बल के ब्राण्ड अंतर्गत बनने वाले हर्बल उत्पाद शहद, जामुन जूस, त्रिफला चूर्ण, च्यवनप्राश, कोदो कुटकी एवं रागी से बनाये गये विभिन्न प्रकार के उत्पादों का स्टॉल सह विक्रय केन्द्र लगाया गया। इस कार्यक्रम में माननीय वनमंत्री जी के साथ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक,  अनिल कुमार साहू, AIOI के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. पी.व्ही.एस.एम. गौरी, IIIT Raipur के डीन डॉ. के.जी. श्रीनिवास एवं लघु वनोपज संघ के कार्यकारी संचालक  मणिवासगन एस., लघु वनोपज विशेषज्ञ  बी. आनंद बाबू एवं बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ राज्य के क्रेता विक्रेता एवं लघु वनोपज संघ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका