छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में गई एक परिवार के चार लोगों की जान, मातम

सड़क हादसे में गई एक परिवार के चार लोगों की जान, मातम

जांजगीर चांपा। जिले के अरसमेटा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ अस्पताल लगाया गया है। अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार है। गुसाए लोगों ने चक्काजाम किया हुआ है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मृतक रामकुमार कश्यप (47) निवासी कोनारगढ़ जोकि एक बाइक में अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42) वर्ष, पुत्र चंद्र प्रकाश कश्यप (19) वर्ष और 3 साल की छोटी बच्ची नातिन के साथ अपने गांव कोनारगढ से अपनी नतनीन के बर्थडे मनाने के लिए गांव परसदा जा रहे थे। करीबन 12.30 बजे अरसमेटा मोड़ के पास पहुंचे हुए थे की अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मारी जिससे बाइक में सवार सभी सड़क के किनारे जा गिरे।

 

वहीं अज्ञात वाहन चालक मौके पर से वाहन को लेकर फरार हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ के अस्पताल में भेजा गया है। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश भी घटना स्थल पर पहुंची हैं। पिछले 2 घंटे से चक्काजाम जारी है मगर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। लागतार अधिकारियों के द्वारा समझाया जा रहा है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारी – जानें तारीख़, रजिस्ट्रेशन और पूरा प्लान बच्चों के साथ मस्ती भरा वीकेंड – नई फिल्में और शो तैयार हैं वाइट में दिखें सबसे ब्राइट – सेलेब्स से लें समर वेडिंग इंस्पिरेशन Samsung का 10 हज़ार में 5G धमाका Phone जाने कोनसा