Gautam Gambhir Birthday: गंभीर हैं टेस्ट में भारत के ‘बादशाह’, सचिन-धोनी कोई नहीं कर सका ऐसा
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर आज यानी 14 अक्टूबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाएं हाथ के पूर्व बैटर गंभीर ने 2000 के शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के तीनों फॉर्मेट में शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया को कई बार अहम मैच में जीत दिलाई।
ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान
गौतम गंभीर 2007 टी20 विश्व कप फाइनल और 2011 वनडे विश्व कप वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे। जहां टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में गंभीर के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की शानदार पारी निकली थी, तो वहीं, वनडे मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को दूसरी बार विश्व चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गंभीर ने उस मैच में 97 रन की पारी खेली थी।
आज गंभीर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर आपको बताते हैं उनके नाम दर्ज एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जो उनके सिवा कोई भारतीय नहीं कर सका।
ये खबर भी पढ़ें : हाईवे पर गाड़ी बंद होने पर मदद कैसे लें , नोट करें हाईवे का हेल्पलाइन नंबर
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टेस्ट में ऐसा कमाल किया है, जिसे आज कर कोई भी भारतीय बैटर नहीं कर सका है। गंभीर ने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कई दिग्गज भारतीय बैटर बनाना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : कहीं खतरे में तो नहीं आपका जीमेल अकाउंट,ठगी करने के लिए AI की मदद ले रहे स्कैमर्स
गंभीर ऐसा कमाल करने वाले बाएं हाथ के दुनिया के पहले बैटर हैं। गंभीर से ज्यादा लगातार 6 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने शतक जड़े हैं। मोहम्मद युसुफ ने भी लगातार पांच टेस्ट मैचों में पांच शतक जड़े हैं।बता दें कि गंभीर ने यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में खेले गई टेस्ट सीरीज के दौरान शुरू किया था। 2009 से लेकर 2010 जनवरी तक लगातार उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में पांच शतक जड़े।
गंभीर की कप्तानी में केकेआर दो बार बना IPL विजेता
दिसंबर 2018 में गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया। केकेआर की टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।