सफाई, पेयजल, सड़क बत्ती, विकास कार्यों को जनहित में दे प्राथमिकता : आयुक्त मिश्रा
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक टीएल बैठक में कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए. बैठक में आयुक्त ने रायपुर नगर पालिक निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनायें दीं, वहीं आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े ने आयुक्त अबिनाश मिश्रा को बुके प्रदत्त कर नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दीं. आयुक्त ने सफाई, पेयजल, सड़क बत्ती से सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैँ. साथ ही नगर में सभी प्रगतिरत विकास कार्यों को समयसीमा में सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त तरीके से जनहित में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, निदान 1100 हेल्प लाईन, मन्त्रीगणों, सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधिगणों से प्राप्त आमजनों के आवेदनों, जनशिकायत पत्रों का नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर शत – प्रतिशत संख्या में निदान जनहित में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने सभी प्रगतिरत विकास कार्यों में समयसीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग कर रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को राजधानी के अनुरूप बनाने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान की तैयारियों को पुख्ता तौर पर करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.
=