टेक-ऑटोमोबाइल

Gmail Account Storage Full: खाली करने के लिए अपनाएं ये तरीका

नई दिल्ली। आपने सुबह-सुबह अपना जीमेल ओपन किया और तुरंत ही आपको स्टोरेज फुल का नोटिफिकेशन शो हुआ। ऐसे में अब स्टोरेज खाली करने का काम बढ़ गया। वैसे तो जीमेल के स्टोरेज में फाइल्स, फोटो और बहुत कुछ स्टोर करने के लिए 15GB का स्टोरेज फ्री मिलता है। लेकिन, कई बार यूजर्स के लिए यह भी कम पड़ जाता है। ऐसे में ज्यादा स्टोरेज को खरीद सकते हैं। लेकिन, अगर आप स्टोरेज खरीदना नहीं चाहते हैं तो आपको स्टोरेज फ्री करना चाहिए। हम आपको बताएंगे कि आप जीमेल में स्टोरेज को खाली कैसे कर सकते हैं ।

ये खबर भी पढ़ें : रंग डे बसंती से स्त्री 2 तक अभिषेक बनर्जी के सफर की कहानी

Unread email को करें डिलीट
जीमेल में कई ई-मेल ऐसे भी हैं जिसे आपने कभी पढ़ा भी नहीं होगा। यह Unread email भी आपको जीमेल के स्टोरेज का इस्तेमाल करता है। ऐसे में अगर आप इन ई-मेल को डिलीट कर देते हैं तो भी आपके जीमेल का स्टोरेज फ्री हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : शिवजी की पूजा के दौरान ध्यान रखें योग्य बातें

  • आपको सबसे पहले जीमेल बॉक्स में जाना है।
  • अब ड्रॉप मेन्यू में आपको unread टाइप करना है।
  • इसके बाद unread ई-मेल शो होगा।
  • इन ई-मेल को सेलेक्ट करके आप डिलीट कर दें।
  • पुराने मेल को करें डिलीट
    जीमेल के स्टोरेज को खाली करने के लिए आप पुराने मेल को भी डिलीट कर सकते हैं। पुराने मेल या बेकार मेल भी जीमेल के स्टोरेज का फालतू में इस्तेमाल करता है। ऐसे में इन्हें डिलीट करके आप जरूरत के लिए स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    आपको मेल बॉक्स में जाकर वह मेल का कीवर्ड डालना है, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। अगर आप पूरा मेल डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Delete Conversation के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • ये खबर भी पढ़ें : शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी

    बड़े ई-मेल को डिलीट करें
    अगर आपके पास कोई ऐसे ई-मेल भी है जिसमें लार्ज साइज की फाइल्स या फोटो हैं तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं। लार्ज ई-मेल को डिलीट करने के लिए आपको ई-मेल पर इसे सर्च करना होगा।
    ई-मेल बॉक्स में जाकर आपको सर्च बार में फाइल्स साइज डालनी होगी, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा पार्ट वन का लेटेस्ट पोस्ट हुआ रिलीज

अब आपको स्क्रीन पर वो मेल शो होगा जिसकी साइज आपको क्राइटिरिया जितनी है।

इनमें से आपको जो मेल डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करें।

ई-मेल सेलेक्ट करने के बाद आप डिलीट ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : गूगल जीमेल पर मेल का रिप्लाई करना हो गया अब आसान

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करें, इस गर्मी में जम्मू-कश्मीर का जादू देखें इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका Vivo Y39 5G: तेज़ स्पीड, दमदार बैटरी, शानदार स्टाइल गर्मियों में पिएं खीरा कांजी, सेहत और ताज़गी दोनों पाएँ