
जीमेल स्टोरेज फुल? इन आसान तरीकों से मिनटों में करें खाली!-क्या आपका भी जीमेल इनबॉक्स बार-बार ‘स्टोरेज फुल’ का मैसेज दिखाकर परेशान कर देता है? अगर हाँ, तो आप अकेले नहीं हैं! ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि जीमेल का स्टोरेज सिर्फ ईमेल्स की वजह से भरता है, लेकिन असलियत थोड़ी अलग है। गूगल हमें 15GB का फ्री स्टोरेज देता है, जो सिर्फ जीमेल के लिए नहीं, बल्कि गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज के लिए भी होता है। सोचिए, अगर आपने ड्राइव पर कोई बड़ी फाइल सेव की है या फोटोज का बैकअप लिया है, तो वो भी इसी 15GB में गिना जाएगा। ऐसे में, आपका जीमेल इनबॉक्स भले ही खाली लगे, पर ड्राइव और फोटोज मिलकर आपकी सारी जगह घेर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं कि ये स्टोरेज आखिर भरता क्यों है और इसे कैसे चुटकियों में खाली किया जा सकता है, ताकि आपको बार-बार स्टोरेज की चिंता न करनी पड़े।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्यों भर जाता है आपका जीमेल स्टोरेज?-अक्सर हम जीमेल को सिर्फ ईमेल भेजने-पाने का ज़रिया समझते हैं, लेकिन इसके पीछे की कहानी थोड़ी गहरी है। जो ईमेल्स हमें मिलते हैं, उनमें से कई में बड़ी-बड़ी अटैचमेंट फाइलें होती हैं, जैसे कि डॉक्यूमेंट्स, प्रेजेंटेशन या वीडियो। ये फाइलें कई बार 10MB या उससे भी ज़्यादा की हो सकती हैं। जब ऐसे ईमेल्स लंबे समय तक इनबॉक्स में पड़े रहते हैं, तो वे धीरे-धीरे करके आपकी स्टोरेज का एक बड़ा हिस्सा घेर लेते हैं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती! गूगल का 15GB का फ्री स्टोरेज इन ईमेल्स तक ही सीमित नहीं है। अगर आपने गूगल ड्राइव पर कोई महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, वीडियो या कोई और बड़ी फाइल सेव कर रखी है, या फिर गूगल फोटोज में अपनी ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज़ का बैकअप लिया है, तो वो सब भी इसी 15GB स्टोरेज में गिना जाएगा। यानी, हो सकता है कि आपका जीमेल इनबॉक्स देखने में बिल्कुल साफ-सुथरा लगे, लेकिन बैकग्राउंड में गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज मिलकर आपकी सारी की सारी स्टोरेज फुल कर रहे हों। इसलिए, अगर आप वाकई में अपनी जीमेल स्टोरेज को खाली करना चाहते हैं, तो सिर्फ ईमेल्स को डिलीट करना काफी नहीं होगा, आपको ड्राइव और फोटोज पर भी एक नज़र डालनी होगी।
जीमेल स्टोरेज खाली करने के कुछ स्मार्ट और आसान नुस्खे-अब जब हम जान गए हैं कि जीमेल का स्टोरेज क्यों भरता है, तो चलिए बात करते हैं कि इसे मिनटों में कैसे खाली किया जा सकता है। ये तरीके इतने आसान हैं कि आप इन्हें फॉलो करके तुरंत अपने इनबॉक्स को हल्का कर सकते हैं। सबसे पहले, उन ईमेल्स को ढूंढें जिनमें बड़ी अटैचमेंट फाइलें हैं। इसके लिए आप जीमेल के सर्च बार में जाकर ‘has:attachment larger:10M’ टाइप कर सकते हैं। इससे वे सभी ईमेल्स आपके सामने आ जाएंगे जिनमें 10MB से बड़ी फाइलें अटैच हैं। इन्हें चुनकर डिलीट कर दें, और आप देखेंगे कि आपकी स्टोरेज में काफी जगह बन गई है। इसके बाद, एक और बहुत ज़रूरी काम है – अपने स्पैम (Spam) और ट्रैश (Trash) फोल्डर को साफ करना। अक्सर हम ईमेल्स डिलीट तो कर देते हैं, लेकिन वो ट्रैश फोल्डर में पड़े रहते हैं और स्टोरेज घेरते रहते हैं। इसलिए, ट्रैश फोल्डर को खाली करना न भूलें। साथ ही, स्पैम ईमेल्स भी बहुत जगह ले लेते हैं, तो उन्हें भी डिलीट कर दें। और हाँ, अगर आपका गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज भी फुल हो रहा है, तो वहां से भी पुरानी, गैर-ज़रूरी फाइलों, डॉक्यूमेंट्स, वीडियोज़ या डुप्लीकेट फोटोज को हटा दें। इन सब छोटे-छोटे कदमों से आपका जीमेल अकाउंट काफी हल्का हो जाएगा और आपको स्टोरेज फुल होने की चिंता नहीं सताएगी।

