हर एक फोन में गूगल मौजूद है। कुछ भी सर्च करना होता है, तो गूगल याद आता है। इसके अलावा गूगल की कई तरह की सर्विस हैं, जैसे यूट्यूब, जीमेल है। साथ ही गूगल का अपना एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम है। मतलब गूगल आपके एंड्राइड स्मार्टफोन पर फुल कंट्रोल रखता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको मालूम हो कि आखिर गूगल आपके कौन से डेटा का इस्तेमाल कर रहा है। आइए जानते हैं विस्तार…
प्राइवेसी सेटिंग्स पर दें ध्यान
अपनी गूगल अकाउंट सेटिंग्स को समय-समय पर देखते रहें और अगर कुछ भी गलत समझ आएं, तो उसकी परमिशन को बंद कर दें या फिर गूगल को रिपोर्ट करें। इसमें लोकेशन हिस्ट्री, ऐड पर्सनलाइजेशन, और डेटा शेयरिंग शामिल है।
इनकॉग्निटो मोड का करें यूज
अगर आप नहीं चाहते हैं कि गूगल आपकी सर्च हिस्ट्री और कुकीज को यूज न करें, तो इसके लिए आपको गूगल के इनकॉग्निटो मोड का यूज करना चाहिए।