
खेल
sports news: एटी ज्वैलर्स द्वारा FCC कप सीज़न 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य ऑक्शन
sports news: एटी ज्वैलर्स द्वारा FCC कप सीज़न 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य ऑक्शन
रायपुर। एटी ज्वैलर्स कोतवाली द्वारा प्रायोजित FCC कप सीज़न 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य ऑक्शन हुआ। जिसमें ट्रॉफी का अनावरण किया गया, जिसका आयोजन विवेक भोजवानी एवं उनकी एफसीसी कमेटी द्वारा कराया जाता है,जिसका आयोजन IPL की तर्ज़ पर किया जाता है। FCC कप में शहर के 12 टीमें और लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और अपना दम खम दिखाएंगे, ये टूर्नामेंट 26 फरवरी से खेला जाएगा,रायपुर में अपनी एक नई पहचान बनाने और छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को एक सुनहरा अवसर देते है आगे आने के लिए FCC टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक AT ज्वैलर्स कोतवाली हैं,
