छत्तीसगढ़
Trending
बाबा गेलाराम की वरसी महोत्सव में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छग इकाई द्वारा भव्य स्वागत
रायपुर । सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा बाबा गेला राम वरसी महोत्सव का स्वागत कटोरा तालाब झूलेलाल सरोवर में किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ द्वारा भव्य आतिशबाजी करवाई गई।
इस अवसर पर सुनील कुकरेजा, सचिन मेघानी, किशोर आहूजा, डॉ. एन.डी. गजवानी, मनीष थारानी, धनेश मटलानी, तेज कुमार बजाज, चंदर देवानी, प्रकाश जादवानी, महेश खिलनानी ने स्वागत किया।