
स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री चंद्राकर ने स्वच्छता रैंकिंग सुधार और नालों की सफाई को लेकर की चर्चा, संसाधन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने नगर निगम मुख्यालय भवन के तृतीय तल पर स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की प्रथम परिचयात्मक बैठक निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रघुमणि प्रधान, जोन 1 कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह, जोन 3 कमिश्नर रमेश जायसवाल, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वच्छता निरीक्षकों की उपस्थिति में ली. स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने बैठक में गार्बेज फ्री सिटी और रायपुर शहर की स्वच्छत्ता रैंकिंग बेहतर बनाने पर विशेष बल देते हुए चर्चा की. स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के पूर्व राजधानी शहर के सभी नालों और नालियों की अभियान पूर्वक सफाई करवाकर गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन पूर्व निश्चित करने के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैँ. स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी, जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों से रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने चर्चा कर सुझाव मांगे. स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष को संसाधनों की कमी और नियमित सतत मॉनिटरिंग कार्य हेतु नगर निगम में स्वच्छता निरीक्षकों की कमी होने की जानकारी मिली, जिस पर स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में सतत नियमित मॉनिटरिंग करने संसाधनों की कमी दूर करने स्वच्छता निरीक्षकों की संख्या बढ़ाने आवश्यक पहल और कार्य एवं प्रयास करने के प्रति आश्वस्त किया.स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने अधिकारियों को रायपुर शहर को स्वच्छ और सुन्दर राजधानी शहर बनाने का संकल्प लेकर इस हेतु कार्य में जुट जाने अपील की. प्रथम परिचयात्मक बैठक में पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर का स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों सहित बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया.
