
दिल दहला देने वाला हादसा : बाइक को ठोकर मारकर खड़ी ट्रक में जा घुसी कार, 2 की मौके पर मौत, 4 की हालत गंभीर…
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वाहन चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया था। उसने पहले एक मोटरसाइकिल को ठोकर माी और फिर कुछ ही दूरी पर खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर में कार के अंदर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान यस करण और आकाश बोरकर के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानकारी के मुताबिक, अर्टिका कार में सवार लोग उसे किराए पर लेकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
