छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज हिटवेव का अलर्ट, येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में आज हिटवेव का अलर्ट, येलो अलर्ट जारी

नौतपा का आज छठा दिन है. इस बीच छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. राजधानी रायपुर में कल तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच गया । वहीं सबसे गर्म जगह रायगढ़ 46.7 और बलरामपुर में 45.6 डिग्री तापमान रहा. 31 मई तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है ।

31 मई से 2 जून के बीच बारिश की होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए लू (हिटवेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, जंजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा और महासमुंद जिलों में एक दो पॉकेट में उष्ण रात्रि की स्थिति होने की संभावना है ।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज़ फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी: 2008 से 2025 तक अप्रैल की नई OTT रिलीज़: शानदार शो और फिल्में गर्मियों में स्किन कैंसर के लक्षण, अनदेखा करना हो सकता है खतरनाक “गर्मियों का सॉल्यूशन — डिस्काउंट वाला कूलर