
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर हादसे में दंपत्ति की मौत, दो बच्चे घायल
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर हादसे में दंपत्ति की मौत, दो बच्चे घायल
भोपाल। सागर जिले में बंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर-कानपुर हाइवे पर ग्राम क्वायला के पास रविवार शाम को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस का चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने बस की पहचान कर ली है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के बिजावर अमगौर निवासी 30 वर्षीय सरमन पुत्र सरजू पटैल रविवार को बाइक पर अपनी पत्नी बसंती को लेकर बंडा के ततरवारा गांव जा रहा था। उनके साथ एक साल और तीन साल के दो बच्चे भी बाइक पर बैठे हुए थे। शाम करीब चार बजे बंडा की तरफ आते समय पीछे से आ रही एसटीडी कंपनी की यात्री बस के चालक ने ग्राम क्वायला के पास पेट्रोल पंप के सामने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साल का बेटा और तीन साल की बेटी बाइक से दूर जा गिरे, जिसके चलते उनकी जान तो बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने उठाकर तुरंत 108 एंबुलेंस से पहले बंडा अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को सागर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपित बस चालक छतरपुर से सागर रूट पर चलता है, जिसके नंबर की पुलिस ने पहचान करा ली है। बताया जा रहा है कि महिला का ततरवारा में मायका है। रक्षाबंधन पर वह अपने पति और बच्चों के साथ भाई को राखी बांधने के लिए आ रही थी। सूचना के बाद दंपती के मायके और ससुराल वाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।