
सनकी पति का खौफनाक कांड, चरित्र शंका पर कर दी पत्नी की हत्या, फिर थाने पहुंच कर किया सरेंडर
रायगढ़। रायगढ़ शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां चरित्र संदेह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 1 जनवरी की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दरअसल, आरोपी सेतु चौहान पुसौर के नवापारा का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी निशा चौहान और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। आरोप है कि, सेतु पत्नी को संगीता को बनसिया रोड की ओर ले गया। वहीं लोहे के कत्ते से गर्दन पर हमला कर उसने पत्नी की हत्या कर दी। गंभीर चोटों के कारण पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हत्या के बाद आरोपी पत्नी के कथित प्रेमी को घटनास्थल दिखाने ले गया। आरोपी ने उस पर भी हमला किया, हालांकि वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद आरोपी खुद जूटमिल थाना पहुंचा और हत्या की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

