
World Cup: BCCI के 51 करोड़ इनाम का कैसे होगा बंटवारा? जाने हर खिलाड़ी के खाते में कितना आएगा पैसा
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत इतिहास रच दिया, इसके बाद बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। यह भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है, जिसने खिलाड़ियों और फैन्स दोनों का दिल जीत लिया है। सवाल यह भी है कि महिला टीम को इतनी बड़ी राशि कैसे मिलेगी, क्या प्रोसेस होगा और किस खिलाड़ी को कितने रुपये मिलने वाले हैं। पुरुष टीमों को भी जब इस तरह की रकम मिली है, तब भी बंटवारा हुआ था लेकिन अकेले प्लेयर्स ने रकम नहीं बांटी थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हर खिलाड़ी को मिलेगा कितना पैसा?
महिला टीम में कुल 15 खिलाड़ी और 3 कोचिंग स्टाफ मिलाकर 18 सदस्य हैं। इन 18 लोगों में यह रकम बांटी जाती है, तो हर सदस्य को करीब 2.83 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। इसके अलावा भी एक और समीकरण सामने आता है।
सपोर्ट स्टाफ में बराबर पैसा बांटने पर कितने मिलेगा?
कंडीशनिंग कोच, फिजियो, एनालिस्ट, डॉक्टर और ट्रेनर जैसे सपोर्ट स्टाफ को भी शामिल कर लिया जाए, तो कुल संख्या लगभग 25 सदस्यों की हो जाती है। अब अगर यह इनामी राशि इन 25 लोगों में बराबर बांटी जाए, तो इस स्थिति में हर सदस्य को लगभग 2.04 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। इसमें एक बात तो तय है कि दोनों ही कंडीशंस में हर प्लेयर को 2 करोड़ से कम राशि तो नहीं मिलने वाली है।
आईसीसी से भी मिली है बड़ी विनिंग प्राइज मनी बोर्ड की इनामी
राशि के अलावा प्लेयर्स को आईसीसी ने भी एक बड़ी रकम दी है, 40 करोड़ के करीब इनामी राशि विनर टीम के लिए थी और महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे बड़ी रकम है, जो टीम इंडिया को मिली है।

