
छत्तीसगढ़
पशु गौठान में 218 गायों, बछडों का एचएस प्लस बीक्यू टीकाकरण
पशु गौठान में 218 गायों, बछडों का एचएस प्लस बीक्यू टीकाकरण
रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार पशु धन विभाग के सहयोग से आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुण्डहर क्षेत्र के पशु गौठान मे 218 गायों एवं बछडों का एचएस प्लस बीक्यू (HS+BQ ) टीकाकरण किया गया. टीकाकरण अभियान में पशु धन विभाग के अधिकारी एम. एल. चंद्राकर, आदर्श मिरगे, विनोद साहू, सुखचंद साहू, उदय शाह सहित नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर फुण्डहर पशु गौठान प्रभारी नगर निगम जोन 9 स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी एव गोठान के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा.
