
छत्तीसगढ़
कोल घोटाला मामले में IAS रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
कोल घोटाला मामले में IAS रानू साहू को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले के दो बड़े आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बता दें आज सोमवार को काफी लंबे समय से जेल में बंद आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक को सुप्रीम कोर्ट ने कोल लेवी मामले में जमानत मंजूर कर दी है.
वहीं ईओडब्ल्यू और एसीबी ने तीन नई एफआईआर दर्ज की है. निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और निलंबित राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यह मामले दर्ज हुए हैं. तीनों के खिलाफ अलग-अलग मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.
