आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट दिवाली से पहले होगा घोषित
नई दिल्ली। आईसीएआई सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 एग्जामिनेशन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए फाउंडेशन रिजल्ट की घोषणा दिवाली से पहले की जा सकती है। रिजल्ट से संबंधित जानकारी सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर दी थी। इसके अलावा उन्होंने सीए इंटर परिणाम के बारे में भी जानकारी साझा करते हुए बताया की यह परिणाम नवंबर माह के मध्य में जारी किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : उसना चावल से एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई गई, केंद्र की ओर से नोटिफिकेशन जारी
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे
आईसीएआई की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर पाएंगे। इसके साथ ही आप यहां दी रही स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोर कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : करवा चौथ पर Katrina Kaif की फोटो फंस कर रहे वायरल – Pratidin Rajdhani
आईसीएआई सीए फाइन्डेशन रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट का एक्टिव लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : देर रात केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
जानकारी सबमिट होते ही स्क्रीन पर स्कोर कार्ड ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
इन डेट्स में संपन्न हुए था एग्जाम
आईसीएआई (ICAI) की ओर से सितंबर सेशन सीए फाउंडेशन 2024 एग्जाम 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित किया गया था। सीए इंटर ग्रुप 1 के लिए परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर 2024 और ग्रुप 2 के लिए 19, 21 और 23 सितंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
ये खबर भी पढ़ें : कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं
रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
आईसीएआई की ओर से नतीजे जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। सीए फाइनल मई सेशन के एग्जाम में नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने और सीए इंटरमीडिएट में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि जून सेशन में 91,900 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 13,749 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई थी।
ये खबर भी पढ़ें : ऐसी जगहें हैं जिन्हें आपको मसूरी में जरूर विजिट करना – Pratidin Rajdhani