श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भारतीय युवा संसद में रखी अपनी बातें…
रायपुर : स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जयपुर में आयोजित भारतीय युवा संसद में जोरदार प्रस्तुति दी।बी टेक की सुश्री आरुषि जैसवाल और बी बी ए के आंजल सिंह राजपूत ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।आरुषि ने पर्यावरण संरक्षण को ले कर वनों की कटाई पर अपनी बात रखी और आदिवासियों के कटाई के लिए किए जा रहे आंदोलन का भी जिक्र किया।जिसे अतिथियों ने सराहा। आँजल सिंह राजपूत ने बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा में भाग लिया और वहां की शिक्षा तथा युवाओं के भविष्य पर चिंता व्यक्त की।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने विधार्थी की उल्लेखनीय भागीदारी की प्रसंशा करते हुए बधाई दी है। विधार्थियों को छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे एवम डॉ प्रशांत मुद्दलवार ने मार्गदर्शन दिया। विधार्थियों की इस उपलब्धि के लिए कुलपति डॉ झा,रजिस्ट्रार पी के मिश्रा तथा डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने बधाई दी है।