टेक्नोलॉजी

अगर Google Map में नहीं है होम एड्रेस? तो ऐसा कीजिये

अगर Google Map में नहीं है होम एड्रेस? तो ऐसा कीजिये

गूगल मैप आज के वक्त में एक जरूरी नेविगेशन ऐप है। रात या फिर सूनसान जगह पर आपको कोई एंड्रेस बताने वाला नहीं होता है, उस वक्त गूगल मैप आपका साथी होता है। यह हर लोकेशन की सटीक जानकारी देता है। साथ ही आपको ऐप पर अपना होम एड्रेस ऐड करने की सुविधा देता है। साथ ही पहले से ऐड किए गए एड्रेस को एडिट करने की भी सुविधा देता है। गूगल मैप पर होम एड्रेस ऐड करने से यूजर्स को काफी सुविधा होती है। ऐसे में अगर आपने अभी तक गूगल मैप पर एंड्रेस ऐप नहीं किया है, तो उसे आज ही ऐड कर लेना चाहिए। साथ ही अगर एंड्रेस बदल गया है, तो उसे भी अपडेट करना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैसे बदलें होम एड्रेस
सबसे पहले Google Maps ऐप ओपन करें, जो आपके गूगल अकाउंट से लॉगिन होगा।
इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें, जो आपके टॉप राइट कॉर्नर पर होगा।
इसके बाद Settings ऑप्शन में जाएं और फिर एडिट होम और वर्क ऑप्सन पर टैप करें।
इसके बाद थ्री डॉट मेन्यू पर टैप करें।
इसके बाद Edit Home ऑप्शन सेलेक्ट करें।
खोज बार में अपने मौजूदा एड्रेस के आगे “X” पर टैप करें।
सर्च बार में अपना नया पता दर्ज करें और Google की ओर से सुझाए गए पते की मदद ले सकते हैं।
स्क्रीन पर दी गई जानकारी की जांच करें और “Submit” ऑप्शन पर टैप करें।

कैसे एड्रेस करें अपडेट
सबसे पहले गूगल मैप ओपन करें।
इसके बाद टॉप स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर के सर्च बार ऑप्शन का इस्तेमाल करके सर्च फॉर दे एड्रेस का यूज करें।
इसके बाद साइडबार में Add a mission place का ऑप्शन आएगा।इसके बाद आपको लोकेशन नेम जैसे होम, एड्रेस, लोकेशन कैटेगरी को ऐड करना होगा।
फिर आपको Submit ऑप्शन पर टैप करना होगा.

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका