कल ट्रैफिक जाम से बचना है तो रायपुरवासी फॉलो करें ये रुट मैप
रायपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव कार्यक्रम प्रस्तावित है। कल 24 जुलाई को प्रदर्शन से प्रभावित रहने वाले मार्गों और आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्तों का रुट मैप राजधानी रायपुर पुलिस ने जारी किया है। कांग्रेस के विधानसभज़ा घेराव के दौरान असुविधा और परेशानी, जाम से बचना है तो ट्रैफिक पुलिस के रुट मैप को करें फॉलो दिक्कत नहीं होगी।
कार्यक्रम के दौरान मंडीगेट के पास मुख्य मार्ग में सभा आयोजन कर विधानसभा की ओर रवाना होगें। इस दौरान पंडरी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन सुबह 10.00 बजे से पूर्णतः बंद किया जावेगा । इस मार्ग के बंद होने पर इस मार्ग की ओर आवागमन करने वाले नागरिकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया हैः-
बलौदाबाजार की ओर से शहर आने-जाने वाले डीपीएस स्कूल के पास नहर मार्ग से बाराडेरा-रिंग रोड नंबर 03-राजूढाबा- नेशनल हाईवे-तेलीबांधा थाना-शहर रायपुर की ओर से आवागमन कर सकते है।
आमासिवनी व सडडू की ओर से शहर आने-जाने वाले व्हीआईपी टर्निंग-अशोका रतन के सामने- श्रीरामनगर ओवरब्रिज- शंकर नगर चौक होकर आवागमन कर सकते है।
मोवा व दलदलसिवनी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज- अवंतिबाई चौक- क्रिस्टल ऑर्किड रोड- शंकर नगर चौक होकर आवागमन कर सकते है।
पंडरी व देवेन्द्र नगर की ओर से मोवा या दलदल सिवनी आने-जाने वाले देवेन्द्र नगर – मंडी चौक- कापा रेलवे क्रासिंग- ओवरब्रिज सर्विस रोड होकर आवागमन कर सकते है।
डायवर्सन करने वाले स्थान-
पंडरी कपड़ा मार्केट तिराहा पंडरी कपड़ा मार्केट से मंडीगेट की ओर बंद रहेगा
अवंति बाई चौक अवंति बाई चौक से मंडीगेट-पंडरी की ओर पूर्णतः बंद रहेगा।
मंडी गेट चौक मंडी गेट चौक से मेन रोड पंडरी की ओर पूर्णतः बंद रहेगा।
डीपीएस स्कूल, ज्ञानगंगा तिराहा, ग्राम बरौदा एवं विधानसभा ब्रिज के नीचे से डायवर्सन कर विधानसभा चौक की ओर आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।