
अगर आप पुराना AC चला रहे हैं, तो जानें कब बदलने का है सही समय
अगर आप पुराना AC चला रहे हैं, तो जानें कब बदलने का है सही समय
एयर कंडीशनर ऐसी चीज है जो एक बार खरीदे जाने के बाद लंबे समय तक इस्तेमाल की जाती है। इसीलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपनी जरूरतों के अनुसार सही यूनिट का चुनाव करें तथा लंबे समय तक परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए उसकी अच्छे से देखभाल भी करें। इसके साथ ही यह जानकारी होना भी आवश्यक है कि एयर कंडीशनर बदलने का समय आ गया है या नहीं।

ये खबर भी पढ़ें : नन्हे मुन्ने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में मिल रही शीतल हवा
आमतौर पर ऑफ-सीजन में एयर कंडीशनर बदलने का सबसे सही समय माना जाता है, जब ठंड का मौसम जा चुका हो और गर्मी का मौसम शुरू ना हुआ हो। लेकिन एयर कंडीशनर को बदलने का सही समय कई अन्य कारणों पर भी निर्भर करता है। आइए जानते हैं विस्तार से..
ये खबर भी पढ़ें : राजधानी में दुबई 100 एक्सपो का शानदार आयोजन
एसी की आयु
एयर कंडीशनर की औसत आयु 10 से 15 साल की होती है। ऐसे में 10 से 15 साल में एसी को बदल देना चाहिए। एयर कंडीशनर अपनी उम्र बढ़ने पर कम कूलिंग करते हैं, साथ ही बिजली ज्यादा कंज्यूम करते हैं। साथ ही भारी-भरकम बिजली के बिल और बार-बार रिपेयर की स्थिति भी पैदा होती है। एयर कंडीशनिंग के लिए हर 10 से 15 साल के बीच लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए पुरानी यूनिट रिप्लेस कर लेनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : ताइवान की समुद्री सीमा में घुसे आठ नौसैनिक जहाज