व्हाट्सएप में अगर सेफ्टी चाहते है तो रहे ध्यान
व्हाट्सएप में अगर सेफ्टी चाहते है तो रहे ध्यान
आज की तारीख में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल लोग कॉल्स के लिए भी अब काफी ज्यादा करने लगे हैं. डिजिटल एज में अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी का भी ध्यान काफी जरूरी है. ये ऐप मैसेज, कॉल्स, इमेज और वीडियोज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर भी करता है. कॉल्स के दौरान WhatsApp आपके IP एड्रेस की सुरक्षा भी करता है. काफी सारे वॉट्सऐप यूजर्स कॉल्स के लिए IP एड्रेस को प्रोटेक्ट नहीं करते हैं. क्योंकि, ज्यादातर लोगों को इसे फीचर की जानकारी नहीं होती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपका IP एड्रेस आपकी अनुमानित लोकेशन को बताता है. ये जानकारी आपको किसी अनजान खतरे में डाल सकती है. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप WhatsApp कॉलिंग फीचर को इस्तेमाल करते वक्त अपने IP एड्रेस को हाइड कर सकते हैं. चाहे आप अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहें या सिक्योरिटी या केवल ये चाहें कि कॉल के दौरान आपकी लोकेशन किसी को पता न चलें तो नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को अपनाएं.