Join us?

आपके लिए

फोन हो जाए चोरी, तो ऐसे दूर से डिलीट करें एप

फोन हो जाए चोरी, तो ऐसे दूर से डिलीट करें एप

आज के वक्त में स्मार्टफोन का चोरी होना बेहद आम बात है, लेकिन चोरी के बाद सबसे ज्यादा परेशानी फोन में लॉगिन ऐप को लेकर होती है। ऐसी चिंता रहती है कि चोर फोन में लॉगिन ऐप के जरिए आपका डेटा चोरी कर सकता है और बैंक अकाउंट खाली कर सकता है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि चोरी हुए फोन से रिमोटली ऐप को डिलीट किया जा सकता है।

पहला तरीका
सबसे पहले Gmail ओपन करें।
इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर दिखने वाली प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Manage your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको Security ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद स्क्रीन को स्क्रॉड डाउन करेंगे, तो आपको Your Devices का ऑप्शन दिखेगा। जहां नीचे की तरफ Manage All Devices ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आप देख पाएंगे कि आपका जीमेल किस डिवाइस और किस लोकेशन पर लॉगिन है। इसके बाद आप रिमोटली उस डिवाइस से जीमेल लॉगिन कर पाएंगे।बता दें कि एक बार फोन से जीमेल लॉगआउट होने के बाद आपके फोन में जीमेल से जुडे़ हुए सारे ऐप लॉगआउट हो जात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय