अशोका बिरयानी में अब वेज एवं नॉनवेज पार्टी का आनंद डीजे के साथ
अशोका बिरयानी में अब वेज एवं नॉनवेज पार्टी का आनंद डीजे के साथ
रायपुर। ग्राहकों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अशोका बिरयानी में अब वेज एवं नॉनवेज पार्टी का आनंद डीजे के साथ लिया जा सकता है अशोका बिरयानी में आज मटका बिरयानी की भारी मांग बनी हुई है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने के लिए अशोका बिरयानी का नाम आज संपूर्ण छत्तीसगढ़ क्षेत्र में फैला हुआ है। अशोका बिरयानी की छह ब्रांच महोबा बाजार, पचपेड़ी नाका, स्टेशन रोड, रिंग रोड नंबर 1 अग्रोहा कॉलोनी, लाभांडी एवं भिलाई में स्थित है यहां ग्राहक एक साथ परिवार के साथ बैठकर वेज एवं नॉनवेज व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं लाभांडी ब्रांच में पंजाबी बुफे का आनंद लिया जा सकता है।
अशोका बिरयानी के संचालक श्री कृष्ण कांत तिवारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां वेज पार्टी ₹299 एवं नॉन वेज पार्टी ₹399 प्रति व्यक्ति बुफे सिस्टम के साथ आनंद ले सकता है पंजाबी बुफे में अनलिमिटेड फूड वेज एवं नॉनवेज शामिल है। हाफ चिकन दम बिरयानी मात्र ₹120 में बासमती राइस के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां किटी पार्टी, बर्थडे पार्टी, मैरिज पार्टी, कॉन्फ्रेंस मीटिंग, गेट टु गेदर पार्टी, लंच पैक, डीजे पार्टी एवं आउटडोर कैटरीन सुविधा के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। जोमैटो एवं स्विगी द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी भी प्रदान की जा रही है उन्होंने बताया कि हमारे यहां इंडियन, चाइनीस, तंदूर फास्ट फूड, कॉन्टिनेंटल एवं आइसक्रीम की अनेको वैरायटी उपलब्ध है। जनरल हॉल, फैमिली हॉल, बैंक्विट हॉल, डीजे हॉल एवं लॉन में बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है।