छत्तीसगढ़

अवैध प्लाटिंग पर मुरुम रोड काटकर, अवैध बोर बंद करवाकर तत्काल कारगर रोक लगाई

अवैध प्लाटिंग पर मुरुम रोड काटकर, अवैध बोर बंद करवाकर तत्काल कारगर रोक लगाई

रायपुर। रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के प्रकरणों पर कार्यवाही लगातार जारी है. आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन के यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 के गोंदवारा में लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर बनाई गयी अवैध मुरुम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर एवं वहाँ मार्ग में आवागमन बाधित कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर तहसीलदार सहित जोन 1 जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता गजाराम कँवर, सहायक अभियंता सैयद जोहेब, उप अभियंता श्रुति चतुर्वेदी, अजीत सिंह राठौर की उपस्थिति में कारगर रोक लगाने की कार्यवाही की.

ये खबर भी पढ़ें : दक्षिण-पूर्व एशिया में करीब 30 करोड़ लोग इस गंभीर समस्या के शिकार

वहीं जोन क्रमांक 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड के तहत रायपुरा में वृन्दावन कॉलोनी में लगभग 7 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर प्लाट के लिए बनाई गयी डीपीसी को काटकर एवं खोदे गए अवैध बोर को स्थल पर तत्काल बंद करवाकर एवं वहाँ जाने का आवागमन बाधित करके रोक लगाई.

ये खबर भी पढ़ें : Summer special train facility for 12 trips between Surat and Brahmapur

रायपुरा महादेवघाट में विसर्जन कुंड के पास लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर वहाँ निर्मित अवैध मुरुम रोड को काटकर एवं आवागमन बाधित करते हुए रोक लगाने की कार्यवाही की गयी. इसके पूर्व नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग ने रायपुरा में चिंगरी नाला के समीप लगभग 1.51 एकड़ निजी भूमि में अवैध मुरुम रोड को जेसीबी मशीन की सहायता से काटकर एवं आवागमन बाधित करके कारगर रोक जोन 8 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता सुश्री रुचिका मिश्रा सहित तहसीलदार के निर्देश पर रायपुरा के पटवारी की उपस्थिति में लगाई गयी.

ये खबर भी पढ़ें : लिवर को हेल्दी रखना है, तो आज ही छोड़ें ये आदतें

इसी प्रकार नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग ने तहसीलदार श्री सोनी एवं जोन 10 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल के नेतृत्व, कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता श्री योगेश यदु, उप अभियंता श्री अतुल कुमार सिंह, श्री रविप्रभात साहू की उपस्थिति में न्यू संतोषी नगर बोरिया में लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर अज्ञात अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा प्लाट कटिंग करने लगाए गए पोल को हटाकर, अवैध मुरुम रोड को काटकर आवागमन बाधित कर कारगर रोक लगाई गयी.

ये खबर भी पढ़ें : नगर निगम ने डूंडा में 5 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी

जोन 1,8,10 के जोन कमिश्नरों ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के निर्देशानुसार जोन 1 के गोंदवारा में लगभग 3 एकड़, जोन 8 के रायपुरा में 3 विभिन्न स्थानों में लगभग 13.51 एकड़, जोन 10 के न्यू संतोषी नगर बोरिया में लगभग 5 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है।

ये खबर भी पढ़ें : हर कदम पर पेड़ों की छांव, गर्मी लगती न थकते हैं पांव

जोन 1, 8,10 के नगर निवेश विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी सम्बंधित नगर निगम जोन 1, 8,10 को शीघ्र उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी मिलते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।

 ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत