
02 जून को रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक का असर: विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द, वंदे भारत भी रीशेड्यूल
ईस्ट कोस्ट रेलवे में ट्राफिक कम पावर ब्लॉक कार्य के कारण विशाखापत्तनम – रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन 02 जून को रद्द रहेगी एवं 2 जून 2025 को विशाखापट्टनम – दुर्ग – विशाखापट्टनम वंदे भारत रीशेड्यूल रहेगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर – 30 मई 2025: ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर मंडल के रायगड़ा – विजयनगरम सेक्शन में ट्राफिक कम पावर ब्लॉक कार्य के कारण कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित रद्द रहने वाली कोचिंग ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:
ट्रेनों का रद्दीकरण
(1) 58528 विशाखापत्तनम – रायपुर पैसेंजर 02.06.2025 को रद्द रहेगी।
(2) 58527 रायपुर- विशाखापत्तनम पैसेंजर 02.06.2025 को रद्द रहेगी।
रीशेड्यूलिंग होने वाली ट्रेन
(1) 20830 विशाखापट्टनम- दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 2 जून 2025 को 4 घंटे रीशेड्यूल की गई है।
(2)20829 दुर्ग विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 2 जून 2025 को 4 घंटे 30 मिनट रीशेड्यूल की गई है।

