लाइफ स्टाइल

वजन कम करने के लिए खान-पान में 8 आदतों कर लें सुधार

 

नई दिल्ली। वजन कम करने के लिए लोग कितनी ही तरह की डाइट अपनाते हैं और जिम के चक्कर काटते हैं, लेकिन कैसे हो कि बिना किसी डाइट और जिम जाए भी आप आसानी से अपना वजन कम कर सकें? जी हां, ऐसा बिल्कुल हो सकता है, लेकिन शर्त यही है कि आपको अपनी खान-पान की आदतों में कुछ सुधार करने पड़ेंगे। वजन बढ़ने की सबसे बड़ी वजह हमारी डाइट ही है। इसलिए इसमें सुधार करके ही आप आसानी से वेट लॉस कर सकते हैं। हेल्दी डाइट और खाने-पीने के तरीके से न केवल वजन कम होता है, बल्कि पूरी सेहत दुरुस्त रहती है। आइए जानें उन जरूरी बदलावों के बारे में।

ये खबर भी पढ़ें : राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी

वेट लॉस के लिए खान-पान में क्या-क्या बदलाव करने चाहिए?

प्रोसेस्ड फूड से दूर रहें- पैकेज्ड फूड आइटम्स में ज्यादा मात्रा में चीनी, नमक और अनहेल्दी फैट होता है। इनकी वजह से शरीर में फैट बढ़ने लगता है और मेटाबॉलिज्म भी धीमा हो जाता है। इसलिए इनकी जगह डाइट में ताजे फल, सब्जियां, अनाज और डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करें।

ये खबर भी पढ़ें : आईसीसी बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग में बुमराह नंबर वन बने

फाइबर से भरपूर डाइट- फाइबर आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है, जिसके कारण आप कम खाते हैं। फल, सब्जियां, दालें और साबुत अनाज फाइबर के अच्छे स्रोत हैं। इन्हें अपनी डाइट का अहम हिस्सा बनाएं।

ये खबर भी पढ़ें : SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2024: ssc.gov.in पर डाउनलोड करें सीएचएसएल टियर एग्जाम आंसर-

प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं- प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। मछली, चिकन, दालें, अंडे और दही प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं।
हेल्दी फैट खाएं- सभी प्रकार के फैट आपके लिए हानिकारक नहीं होते हैं। अनसेचुरेटेड फैट्स हेल्दी फैट्स होते हैं। एवोकाडो, नट्स, बीज और ऑलिव ऑयल हेल्दी फैट के अच्छे स्रोत हैं।

ये खबर भी पढ़ें : 16 से कम उम्र  के बच्चे अब नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, जानें किस देश में पारित हुआ विधेयक

चीनी और शुगरी ड्रिंक्स से बचें- सोडा, जूस और अन्य मीठे ड्रिंक्स में ज्यादा मात्रा में कैलोरी होती है और ये वजन बढ़ाने का मुख्य कारण होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सुषमाके स्नेहिल सृजन- शीत ऋतु – Pratidin Rajdhani

पानी ज्यादा पिएं- पानी न केवल आपको हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है और बॉडी डिटॉक्स करता है। इसलिए कोशिश करें कि आप दिनभर में कम से कम 7-8 गिलास पानी पिएं।
छोटे-छोटे पोर्शन में खाएं- दिन में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा खाना खाएं। छोटे पोर्शन्स में खाना खाने से आपका मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है और आप ओवरईटिंग से भी बचते हैं। इसलिए एक बार में खूब सारा खाना न खाएं।
खाने को अच्छे से चबाएं- खाने को अच्छी तरह से चबाने से आपको खाने में ज्यादा समय लगता है और आप कम खाते हैं। साथ ही, अच्छी तरह से चबाया हुआ खाना पचाने में भी आसानी होती है, जिससे पाचन दुरुस्त रहता है।

ये खबर भी पढ़ें : चांदी के पायल के एंसे सुंदर डिज़ाइन जो बच्चो को लगेंगे बेहद सुंदर – Pratidin Rajdhani

इन बातों का भी रखें ध्यान

घर का खाना खाएं- घर का बना खाना हमेशा बेहतर होता है, क्योंकि आप इसमें तेल, नमक और चीनी की मात्रा को नियंत्रित कर सकते हैं। साथ ही, ताजा और सफाई से बना हुआ खाना खाते हैं।
खाने पर फोकस करें- टीवी देखते हुए या फोन पर बात करते हुए खाना खाने से बचें। इससे आपके दिमाग को ठीक से पता नहीं चलता कि आप कितना खाना खा रहे हैं।
नियमित एक्सरसाइज करें- एक्सरसाइज करने के लिए जिम जाना जरूरी नहीं होता। आप घर पर भी हल्की-फुल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं। इससे वजन कम करने में मदद मिलेगी।
तनाव कम करें- तनाव की वजह से वजन बढ़ सकता है। साथ ही, खाने की आदतों को भी बिगाड़ सकता है। इसलिए योग, मेडिटेशन और अन्य तनाव कम करने वाली एक्टिविटीज की प्रैक्टिस करें।

 

ये खबर भी पढ़ें : ICSE, ISC Exam Date Sheet 2025: cisce.org पर जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मनाली-शिमला से बाहर निकलें – गुलाबा,हिमाचल प्रदेश की लाजवाब सौंद जहाँ स्मार्टनेस मिले फुल चार्ज — वहीं है Realme Narzo का ये Phone समर ट्रैवल की तैयारी? ये चीजें पैक करना न भूलें फीचर्स की जंग: Infinix NOTE 50x 5G या Vivo Y19 5G — किसे खरीदें?