टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

200MP कैमरा और Galaxy AI फीचर्स के साथ आ गया Samsung का ये Slimmest फोन- जानें क्या है रेट

Samsung ने फाइनली अपना मचअवेटेड फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है. इसकी कर्व्ड डिस्प्ले इसे काफी अट्रेक्टिव बनाती है. ये गैलेक्सी एस सीरीज का सबसे स्लिम फोन है, जो कि फ्लैगशिप ग्रेड का स्मार्टफोन है. इस फोन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसमें पावरफुल कैमरा है 200MP का और Galaxy AI फीचर्स हैं. साथ ही पावरफुल प्रोसेसर के साथ भी आता है. चलिए जानते हैं कितनी है कीमत है और क्या है खासियत.

Samsung Galaxy S25 Edge का डिस्प्ले साइज
S25 Edge का डिस्प्ले साइज है 6.7 इंच QHD+ Dynamic Amoled 2X. Corning Gorilla Glass Ceramic 2, 120Hz रिफ्रेश रेट और IP68 Rating से ये लैस है. कंपनी का ये फोन अब तक का सबसे Slimmest Galaxy फोन है, जिसमें मोस्ट पावरफुल 200MP कैमरा है. इसका वजन है 163 ग्राम और थिकनेस है 5.8mm.

Samsung Galaxy S25 Edge का स्टोरेज और OS
S25 Edge 2 वेरिएंट में अवेलेबल है- 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, 12GB RAM, 512GB स्टोरेज. Android 15 और OneUI 7 का इसमें सपोर्ट है.

Samsung Galaxy S25 Edge वॉटर रेसिस्टेंस
S25 Edge IP68 Rating से लैस है. इसे 1.5 मीटर की गहराई और 30 मिनट तक पानी में ले जा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कंपनी इसे Beach या फिर Pool साइड ले जाते की एडवाइस नहीं देती है.

S25 Edge बैटरी और प्रोसेसर
S25 Edge आता है 3900mAh बैटरी के साथ, जिसके साथ मिलता है 25W Fast Charing सपोर्ट. ये Wireless और Reverse charging दोनों को सपोर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक, इसकी बैटरी पूरे एक दिन चलती है. 55% चार्ज होने के लिए ये 30 मिनट लेती है. प्रोसेसर S25 Edge में है Snapdragon 8 Elite.
Galaxy AI फीचर्स
इस फोन में Galaxy AI फीचर्स हैं जैसे कि Audio Eraser2, Drawing Assist3, Screen Sharing, Video Sharing,

S25 Edge कैमरा फीचर्स
S25 Edge में AI एनेबल्ड कैमरा है. इसका मैन कैमरा है 200MP. नाइट फोटेग्राफी को एन्हांस करने के लिए कंपनी ने इसके Sensor size को 44% तक बढ़ा दिया है. इससे अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स ले सकते हैं. दूसरा सेंसर है 12MP का, जो ऑटो फोकस, क्रिस्प, डीटेल्ड मेक्रो फोटोग्राफी और क्रिएटिव फोटोज निकालता है.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से