चंडीगढ़। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सीमावर्ती जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार करके करीब 30 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की देर रात चलाए गए एक सर्च अभियान के दौरान बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर क्षेत्र में दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चार किलो 524 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से स्कूटी, बाइक तथा एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है।
बीएसएफ के अनुसार एक अन्य सर्च ऑपरेशन के दौरान फाजिल्का क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों तस्कर पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को पंजाब व अन्य स्थानों पर पहुंचाने का काम करते थे। इस बीच बीएसएफ ने एक अन्य सूचना के आधार पर पंजाब के सीमावर्ती जिला तरनतारन में कार्रवाई करते हुए खेतों में से 551 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्राेन के जरिये गिराई गई थी। बीएसएफ द्वारा पता लगाया जा रहा है कि तरनतारन क्षेत्र से बरामद हेरोइन किसी व्यक्ति द्वारा उठाई जानी थी। पंजाब पुलिस तथा बीएसएफ द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।