Join us?

छत्तीसगढ़

स्वच्छ धर्म स्थल अभियान में सांसद ने झाडू लगाकर सफाई की

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर रायपुर के विभिन्न स्थानों के धर्मस्थल मंदिरों में स्वच्छ धर्मस्थल अभियान चलाकर आमजनों के साथ सफाई श्रमदान तेजी के साथ किया जा रहा है। इस श्रमदान में जनप्रतिनिधिगण , शासकीय अधिकारीगण, आमजन , श्रद्धालुजन सक्रिय सहभागिता दर्ज करवा रहे है।
आज स्वच्छ धर्म स्थल अभियान में रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम रायपुर के पार्षद रोहित साहू, निगम जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय सहित जोन अधिकारियों कर्मचारियों, आमजनों , श्रद्धालुओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जोन 9 के तहत खम्हारडीह में सुरेष्वर महादेव मंदिर प्रांगण की झाडू लगाकर सफाई की एवं श्रमदान करते हुए जन-जन को स्वच्छ धर्मस्थल का सकारात्मक संदेष दिया । रायपुर लोकसभा सांसद एवं रायपुर उत्तर विधायक ने प्रधानमंत्री के आव्हान पर मुख्यमंत्री के मार्गदर्षन में चलाये जा रहे स्वच्छ धर्मस्थल श्रमदान अभियान में सभी नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किया।
इसी प्रकार आज नगर निगम जोन 5 क्षेत्र में जैतूसाव मठ के परिसर की स्वच्छ धर्मस्थल अभियान के तहत नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्री जितेन्द्र अग्रवाल ने झाडू लगाकर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 5 जोन कमिष्नर श्री सुषील कुमार चैधरी, अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रद्धालुजनों के साथ मिलकर सफाई श्रमदान करते हुए आमजनों को स्वच्छ धर्मस्थल का सकारात्मक संदेष दिया । सभी नागरिको से जैतूसाव मठ के पंडित अजय तिवारी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के आव्हान पर मुख्यमंत्री के मागदर्षन में जारी स्वच्छ धर्मस्थल परिसर श्रमदान अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता देकर धर्मस्थल मंदिरों को स्वच्छ बनाने का आव्हान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button