Join us?

खेल

IND vs BAN 1st Test History: कब खेला गया था भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट?

नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट में फिर से एक्शन में दिखने वाली है। आज यानी 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेला था, जिसमें उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से जीती थी। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी।

ये खबर भी पढ़ें : इस त्योहार घर पर बनाये मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क- Pratidin Rajdhani

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच साल 2000 में 10 से 13 नवंबर के बीच ढाका में खेला गया था। उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली के पास थी। यह एकमात्र टेस्ट मैच था, जिसमें बांग्लादेश की कप्तानी नाईमुर रहमान के पास थी।

ये खबर भी पढ़ें : श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग हादसे की की हाेगी मजिस्ट्रियल जांच

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने 429 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 91 रनों पर सिमट गई थी और जीत के लिए भारत को 64 रनों का आसान सा टारगेट मिला था। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज की।

ये खबर भी पढ़ें : देवरा: पार्ट 1 ट्रेलर रिलीज़ होते ही Fans पागल – Pratidin Rajdhani

भारत-बांग्लादेश के बीच साल 2000 में सबसे पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इस टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश की टीम की तरफ से अमिनुल इस्लाम ने 145 रन की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा कोई भी बैटर कुछ खास कमाल नहीं कर सका था। वहीं, भारत की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए सुनील जोशी ने 5 विकेट चटकाए थे। जहीर खान और अजीत अगरकर को दो-दो सफलता मिली थी, जबकि सचिन तेंदुलकर ने भी एक विकेट लिया था।

ये खबर भी पढ़ें : हिंदू मंदिर जहां हर हिंदू को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए – Pratidin Rajdhani

इसके जवाब में भारत की तरफ से कप्तान सौरव गांगुली ने 84 रन की पारी खेली और सदागोप्पन रमेश ने 58 रन बनाए। सुनील जोशी ने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल किया था और उन्होंने पहली पारी में 92 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में नाइमुर रहमान ने 6 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में बांग्लादेश की तरफ से हाबिबुल ने 30 रन बनाए जो कि सबसे ज्यादा रहे। वहीं, भारत की ओर से सुनील ने 3 विकेट और जवागल श्रीनाथ ने भी तीन विकेट लिए थे। अजीत को 2 तो मुरली-जहीर को एक-एक सफलता मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पिता ने घर की छत से कूद कर दी जान

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button