खेल

IND vs SL, U19 Asia Cup SF : भारत की शानदार गेंदबाजी, श्रीलंका को 138 रन पर रोका

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण मैच की शुरुआत तय समय पर नहीं हो सकी। ICC अकादमी ग्राउंड पर हालात ऐसे बन गए कि अंपायरों को टॉस तक टालना पड़ा और बाद में मैच को 20 ओवर प्रति टीम कर दिया गया।भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 138/8 के स्कोर पर रोक दिया है। भारत के सामने अब 139 रन का लक्ष्य है। भारत की तरफ से हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट झटके। श्रीलंका की तरफ से चमिका हीनातिगला ने 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फाइनल में भारत–पाकिस्तान की संभावित टक्कर

इसी बीच टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल रहते हैं तो फाइनल में एक बार फिर हाई-वोल्टेज भारत–पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिल सकता है।

प्लेइंग 11 

भारत : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह

श्रीलंका : विमथ दिनसारा (कप्तान), वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, सनुजा निन्दुवारा, चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (विकेटकीपर), सेठमिका सेनेविरत्ने, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका