
सामाजिक कार्य के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
रायपुर : शहर की महिलाओं के समूह द पंख – री यूनाइट विथ हाइट ने स्वतंत्रता दिवस को कुछ अलग ढंग से मनाया। क्लब के सदस्यों ने तेलीबांधा तालाब पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों, श्रमिकों, रिक्शा एवं ऑटो चालकों के बीच फल, मिठाइयां और खिलौने बांटकर राष्ट्र के उत्सव का उल्लास मनाया। द पंख की सदस्यों ने बताया कि क्लब का उद्देश्य महिलाओं की रचनात्मक क्षमता को सामाजिक गतिविधियों का हिस्सा बनाना है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्लब के माध्यम से महिलाएं परिवार के दायित्वों के साथ ही समाज की अन्य गतिविधियों से जुड़कर अपनी रचनात्मकता से कमजोर और वंचित समूह में उत्सव और उल्लास का माहौल तैयार करना है। पांच सौ से अधिक सदस्यों के इस क्लब की सदस्य इस बात के लिए भी तैयार रहती हैं कि वह सामाजिक सरोकार की गतिविधियों में तत्परता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। स्वतंत्रता दिवस पर तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) पर आयोजित कार्यक्रम में रेखा गुप्ता,सुविधा अग्रवाल,अनुभा सिंह,नीरू अरोरा ,सीमा चौधरी ,नीलिमा जीपकटे, सुगंधा,मुस्कान,सुधा शर्मा,रेणुका शर्मा, उमा चंदीरामानी ,प्रिया, रितु सेलट समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

