इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के डॉ.प्रदीप साहू राज्य प्रतिनिधि, वाशानी चेयरमैन निर्वाचित
धमतरी। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी में अध्यक्ष एवं कलेक्टर नम्रता गांधी के आदेशानुसार धमतरी में जिला प्रबंध समिति का निर्वाचन हेतु साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संरक्षक सदस्य, उपसंरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्यगण उपस्थित हुए।
प्रबंध समिति के निर्वाचन कार्य में निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉ. यू.एल. कौशिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव रेडक्रॉस सोसायटी धमतरी अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर बी.एल. मरकाम डॉ. आदित्य सिन्हा के द्वारा संपन्न किया गया। प्रबंध समिति में डॉ. प्रदीप कुमार साहू, प्राप्ति वासानी, शिवा प्रधान, अवधराम साहू, लोकेश बाघमार, चमन लाल साहू, डॉ. सरिता दोशी, कामिनी कौशिक, खोमन साहू, प्रेमशंकर चैबे, हेमराज सोनी, खुबलाल साहू, डॉ. गणेश प्रसाद साहू, गुरुशरण साहू, ज्योति जैन, श्रद्धानंद साहू, देवनाथ साहू, गेवाराम नेताम, विजय जसूजा, हरख जैन, आकाश गिरी गोस्वामी, होमेश्वर प्रसाद चन्द्राकर निर्वाचित हुए । तत्पश्चात् प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्राप्ति वाशानी चेयरमैन, शिवकुमार प्रधान वाईस चेयरमैन, अवधराम साहू कोषाध्यक्ष एवं डॉ. प्रदीप कुमार साहू को राज्य प्रबंध समिति हेतु प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को रेडक्रॉस के सिद्धांतों को पालन करने के लिए शपथ दिलाया गया। निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से शांति पूर्वक संपन्न हुआ । इस आयोजन में राजकुमार सिन्हा, मनीष साहू, दीप्ती परदेशी, जुनैद भारती का योगदान सराहनीय रहा।