RADA
मध्यप्रदेश
Trending

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की हरप्रीत कौर की माैत, पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थी

इंदौर । गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा कई परिवारों के लिए कभी न भूलने वाला दर्द दे गया। इस हादसे के वक्‍त विमान में क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 लाेगाें की माैत हाे गई। इन्हीं यात्रियों में इंदौर के होरा परिवार की बहू हरप्रीत कौर भी शामिल है। प्लेन क्रैश हादसे में इंदौर की हरप्रीत कौर होरा की भी जान चली गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक इंदौर के राजमोहल्ला में रहने वाले हाेरा परिवार की बहू हरप्रीत (30) अपने मायके अहमदाबाद से लंदन जा रही थीं। उनका सीट नंबर 22 ई था। हरप्रीत लंदन में अपने पति रॉबी हाेरा का जन्मदिन मानाने जा रही थी। 16 जून को उसके पति का बर्थडे है। रॉबी होरा लंदन में क्लाउड आर्किटेक के पद पर कार्यरत है। वहीं इस हादसे के बाद होरा परिवार गम में डूब गया है। रॉबी के चाचा राजेंद्र सिंह होरा ने बताया कि रॉबी लंदन से आज इंदौर पहुंच रहे हैं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आज शाम अहमदाबाद जाएंगे। हरप्रीत का मायका अहमदाबाद में है। वह लंदन जाने से पहले यहां अपने पिता से मिलने आई थीं। पहले उनका टिकट 19 जून के लिए बुक था, लेकिन 16 जून को पति का जन्मदिन होने की वजह से उन्होंने आखिरी समय में गुरुवार की फ्लाइट ली, जो हादसे का शिकार हो गई।

रॉबी होरा के जीजा मनप्रीत छाबड़ा ने कहा कि, ‘हरप्रीत दिसंबर में आखिरी बार इंदौर आई थी। वह बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में जॉब करती थी जबकि रॉबी लंदन की आईटी कंपनी में क्लाउड आर्किटेक्ट हैं। उनकी शादी 2020 में हुई थी। बच्चे नहीं हैं।’ ससुर हरजीत ने बताया कि फैमिली के वॉट्सएप ग्रुप पर परिवार वालों ने हरप्रीत को सफर के लिए शुभकामनाएं दी थीं। टीवी के जरिए कल दोपहर में हादसे की जानकारी लगी। पति के जन्मदिन से कुछ दिन पहले पत्नी का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना पूरे परिवार के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। इस विमान हादसे की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका