RADA
छत्तीसगढ़

उद्योग मंत्री ने छह वार्डों को दी 2.14 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, बोले समृद्ध शहर की ओर हमारा कोरबा

कोरबा के वार्ड क्रमांक 42 शिवनगर-मगड़ा में 80.69 लाख के 5 कार्यों की एक साथ शुरुआत

रायपुर: प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज शुक्रवार कोरबा के बालको ओर सर्वमंगला नगर जोन के छह वार्डों को 2.14 करोड़ के कार्यों की सौगात दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

इस अवसर पर उन्होंने कहा की कोरबा शहर अब समृद्ध शहर की ओर बढ़ रहा है। नगर निगम कोरबा के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद और अधोसंरचना मद से होने वाले कार्यों की नींव रखी। वार्ड क्रमांक 42 रूमगड़ा में 80.69 लाख की लागत से 5 विकास कार्यों के भूमिपूजन में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि आप सभी को डबल इंजन की सरकार में विकास का वृहद रूप दिखने लगा है, अब एक ही वार्ड में 80 लाख से अधिक की लागत से आधा दर्जन कार्य एक साथ प्रारंभ किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

विष्णु देव की सरकार आते ही कोरबा शहर के विकास के लिए लंबित कार्यो की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। मंत्री देवांगन ने कहा की आगामी 4 वर्षों में शहर में प्रस्तावित विकास कार्यों की पूरी योजना तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें : नशे में लड़खड़ाकर धड़ाम से गिरीं मौनी रॉय,वीडियो हुआ वायरल

इसी तरह सर्वमंगला नगर जोन के प्रेमनगर सामुदायिक भवन में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 134.18 करोड़ के कार्यों की आधारशिला रखी। वार्ड क्रमांक 54, 56, 58, 59 और 57 में 10 कार्यों का आज भूमिपूजन किया गया है। कुसमुण्डा क्षेत्र के वार्डों के लिए कुल 19 कार्य स्वीकृत कराए जा चुके है, वहीं 4 अन्य कार्य स्वीकृति की प्रक्रिया में है।

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन, दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर साहू, पार्षद पुराईन बाई, नारायण ठाकुर, तुसली ठाकुर, नीरज शर्मा, कृष्णा यादव, सीताराम राठौर, सर्वमंगला मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा, बंकीमोगरा नपा अध्यक्ष शैल राठौर, माधव जायसवाल, पार्षद श्रुति कुलदीप, बॉबी गभेल, नरेंद्र साहू समेत अन्य उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : हेल्दी रहने के लिए WHO ने कुछ टिप्स शेयर किए

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
बालको नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 42 रुमगढ़ा में शासकीय प्राथमिक शाला रूमगरा में नवीन शाला भवन का निर्माण कार्य लागत राशि 22.71 लाख, शिवनगर बिरसामुड़ा मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 25 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला शिवनगर (बीच मोहल्ला) में अहाता निर्माण कार्य लागत राशि 2.98 लाख, दशहरा मैदान शिवनगर में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य लागत 5 लाख, न्यू शांतिनगर बस्ती में सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्य लागत 25 लाख, संर्वमंगला नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्र. 58 में सुराकछार बलगी मेन रोड शिवमंदिर और सेन्द्री दफाई दशहरा मैदान से मंच तक डामरीकरण कार्य लागत 30 लाख, वार्ड क्र. 54 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय दुरपा में अहाता निर्माण कार्य लागत राशि 26.18 लाख, वार्ड क्र. 56 सुराकछार बस्ती में सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 20 लाख, वार्ड क्र. 57 क्षेत्रांतर्गत आनंद नगर में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 54 सर्वमंगला मंदिर के पास संचालित वृद्धाश्रम में सुविधाओ का विस्तार कार्य लागत 2 लाख, वार्ड क्र. 56 अंतर्गत गरीब सिंह घर से शिव मंदिर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 7 लाख, वार्ड क्र. 59 विद्यानगर मोहल्ला में आरसीसी नाली निर्माण कार्य 9 लाख, वार्ड क्र. 58 क्षेत्रांतर्गत इमलीछापर में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्र. 58 मदरसा मोहल्ला में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क्र. 56 डंगनिया के रक्सीपारा मोहल्ला में सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 10 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम 2 का आ गया है नया सीज़न! क्या है नया इस बार – Pratidin Rajdhani

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका