विशेष

International Coffee Day 2024: एक-दूसरे से कितने अलग है कॉफी के ये 6 प्रकार

नई दिल्ली। कॉफी कई लोगों की पसंदीदा ड्रिंक होती है। सुबह की शुरुआत करनी हो या ऑफिस के नींद और आलस को भगाना हो, कॉफी हर सिचुएशन के लिए एक परफेक्ट ड्रिंक साबित होती है। इतना ही नहीं कई लोग स्ट्रेस या मूड फ्रेश करने के लिए कॉफी पीना पसंद करते हैं। कॉफी की इसी लोकप्रियता को देखते हुए हर साल एक दिन इस ड्रिंक को समर्पित किया गया है। हर साल 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जाता है। यह दिन कॉफी की लोकप्रियता का जश्न मनाने का एक मौका है।

ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

हम सभी रोजाना कॉफी जरूर पीते होंगे और सभी अपनी पसंद के मुताबिक लाटे, कैपेचिनो या अन्य कॉफी पीना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इन सभी कॉफी में अंतर क्या होता है। अगर नहीं, तो आज वर्ल्ड कॉफी डे के मौके पर आपको बताते हैं अलग-अलग तरह की कॉफी और उनके बीच के अंतर के बारे में-

ये खबर भी पढ़ें : एआईसीटीइ के नॉलेज पार्टनर के रूप में काम करेगी अमेरिकी कंपनी

एस्प्रेसो
एस्प्रेसो बारीक पिसी हुई कॉफी बीन्स में गर्म पानी डालकर बनाई गई एक स्ट्रॉन्ग कंसेन्ट्रेटेड कॉफी है। यह कई अन्य कॉफी ड्रिंक्स का बेस बनता है। कॉफी के इस सबसे शुद्ध रूप को आमतौर पर इसे ब्लैक कॉफी के नाम से भी जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : इन 5 जगहों पर करें भारत की अनूठी वास्तुकला का दीदार

कैफे लाटे
कैफे लाटे, एस्प्रेसो और उबले हुए दूध के मिश्रण से बना एक स्मूद, मलाईदार ड्रिंक है, जिसके ऊपर थोड़ी मात्रा में दूध का झाग डाला जाता है। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एस्प्रेसो वाले टेस्ट के साथ लाइट कॉफी पीना पसंद करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : शाकिब अल हसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया

एफोगाटो
यह एक डेजर्ट कॉफी कॉम्बिनेशन, जिसमें वेनिला आइसक्रीम के एक स्कूप पर गर्म एस्प्रेसो का एक शॉट डाला जाता है। यह इटैलियन डिश आमतौर पर रात के खाने के बाद डेजर्ट के रूप में सर्व किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : दांतों का पीलापन आपकी मुस्कान को छिपा रहा है? जाने घरेलु उपाय – Pratidin Rajdhani

कैपेचिनो
यह एस्प्रेसो, दूध और मिल्क फोम को बराबर मात्रा में मिलाकर बनाई गई एक लोकप्रिय इटैलियन कॉफी है। इसके ऊपर अक्सर कोको या दालचीनी पाउडर छिड़का जाता है। मलाईदार मिल्क फोम के साथ यह स्ट्रॉन्ग एस्प्रेसो कड़वाहट और मिठास का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशनका है।

ये खबर भी पढ़ें : रामलला दर्शन योजना: छत्तीसगढ़ के 850 श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना

फ्लैट व्हाइट
यह एक एस्प्रेसो बेस्ड ड्रिंक है, जिसमें उबले हुआ दूध मिलाया जाता है। हालांकि, यह कैपचिनो या लाटे की तुलना में ज्यादा स्मूद, मलाईदार होती है, जिसकी वजह से लोग इसे ज्यादा पंसद करते हैं।
कोल्ड ब्रू
गर्म मौसम के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट ड्रिंक है। इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली कोल्ड ब्रूइंग प्रोसेस की वजह से यह ड्रिंक मीठे स्वाद के साथ ही एक स्मूद और ज्यादा टेस्टी कॉफी बनती है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत